How to start wedding videography business शादी की विडियोग्राफी व्यवसाय (Wedding Videography Business) में काम इन्वेस्टमेंट में ज्यादा फायदा है अगर आपको कम इन्वेस्टमेंट में ज्यादा फायदाचाहिए तो आप विडियोग्राफी व्यवसाय शुरू कर सकते है, इस व्यवसाय में आप कम इन्वेस्टमेंट में ज्यादाफायदा ले सकते है | हम आपको यह बतायेगे कि आप व शादी से या पार्टी में वीडियोग्राफी व्यवसाय कैसे शुरू कर सकते है(Wedding Videography Business Kaise Shuru Kare) |
Wedding Videography शुरुआत कहाँ शुरू की गयी थी –
विडियोग्राफी का परिचालन आज से नहीं बहुत पहले से चल रहा है टेलेविज़न प्रशासन के लिए विडियोग्राफी
कैमरा को डिज़ाइन किया गया था वो काफी बड़ा था उससे कंधे में रख कर विडियो बनायीं जाती थी टेलेविज़न
पर देखाई जाती थी सिनेमा , नाटको के लोग देखते थे और यादगार के लिए जब वो देखना चाहे तब वीडियो
देख सकते थे तब से ही लोग अपनी यादगार के लिए लोग वीडियो इमेज बना कर रखने लगे है |
wedding Videography Business के टिप्स-
Pre-wedding विडियोग्राफी में बहुत-सी चीजो का धयान रखना पढता है जैसे –
- Pre-wedding Theme – Pre-wedding विडियोग्राफी के लिए सबसे ज्यादा जरुरी थीम है कि आप
किस थीम में विडियोग्राफी करने वाले है-
थीम को चार भागो में किया गया है –
Intro
song
Ending
Glimps
o Intro – Intro विडियोग्राफी का main parts होता है इसमें दूल्हा-दुल्हन को Introduce कराना
होता है, उनका introduction unic होना चाहिए |
o Song – विडियोग्राफी में song डालने से पहले couple के धर्म तथा समुदाय का पता करे , वो जिस
समुदाय के हो उस समुदाय के song ऐड करे वो उनको अच्छा लगेगा |
o Ending – वीडियो कि ending बहुत अच्छी और विभिन्न होनी चाहिए |
o Glimps – वीडियो में आप छोटे – छोटे glimps भी डाल सकते है जिससे वो वीडियो और ज्यादा
आकर्षित लगेगा | - कोरियोग्राफी – कोरियोग्राफी में आप कुछ Romantic Steps डाल सकते है | अगर दूल्हा- दुल्हन अच्छे
डांसर है , तो आप डांस के कुछ steps डाल सकते है नहीं तो आप कुछ slow मोशन steps डाल सकते है | - लोकेशन – विडियोग्राफी करते समय इस बात का ध्यान रखे कि विडियोग्राफी अलग-अलग लोकेशन पर शूट
करेगे तो बेहतर विडियोग्राफी शूट कर सकते है , लेकिन अगर आप एक ही लोकेशन पर शूट कर रहे है , तो
angle change कर के विडियोग्राफी करे | - डायरेक्शन – डायरेक्शन theme से match होना चाहिए और theme के हिसाब से विडियोग्राफी शूट
किये जाते है , शूट का डायरेक्शन intractive होनी चाहिए |
Wedding Photography and Videography Tips-
1.Equipment –
फोटोग्राफी और विडियोग्राफी करने के लिए अच्छे कैमरे को सेलेक्ट करे | आप आपने फंक्शन के हिसाब से
कैमरा ले सकते है , अगर आपका फंक्शन static फंक्शन हो तो आप DSRL कैमरे का use कर सकते है लेकिन
अगर आपका फंक्शन ज्यादा भाग दोड़ वाला हो तो आप ऑटो फोकस कैमरे का इस्तेमाल करे |
-> कम लाइट में बेस्ट शूटिंग करने के लिए बड़े Aperature वाले लेंस भी साथ में रखें |
-> अच्छे sound के लिए बेस्ट क्वालिटी वाले wired and wireless माइक साथ में रखे |
-> कोई भी इवेंट में कम से कम दो कैमरा सेटअप लगा कर रखे जिससे कोई भी important इवेंट छूट न जाये |
इवेंट and इम्पोर्टेन्ट पर्सन –
आपको overall जानकारी होनी चाहिए कि कौन स फंक्शन है जैसे – शादी और बर्थडे पार्टी आदि | उसके
हिसाब से आपको ready होना पढता है , क्योंकि सभी फंक्शन कि शूटिंग करने का तरीका अलग – अलग होता
है |
couple and उनके family members के बारे में पूरी जानकारी कर लो ताकि कोई इम्पोर्टेन्ट पर्सन मिस न
हो जाये |
ऑडियो क्वालिटी best होनी चाहिए –
वीडियो शूट करते समय ऑडियो का धयान रखें , ऑडियो भी सही से शूट होना चाहिए | जब आप वीडियो की
एडिटिंग कर रहे हो , तो इस बात का धयान रखे कि किसी इम्पोर्टेन्ट व्यक्ति की बात करते समय उसका आडियो
बीच में कटना नहीं चाहिए |
नेचुरल लाइटिंग कंडीशन –
लाइट को कभी भी डायरेक्ट सब्जेक्ट में न डाले या तो कैमरे में गेटवे का इस्तेमाल करे या लाइट को बाउंस करे
जिससे सॉफ्टलाइट मिले |
फैमिली Bytes –
couple और उनके खास लोगो का अच्छी साउंड और वीडियो क्वालिटी के साथ उस प्रोग्राम में इंटरव्यू जरुर ले | इंटरव्यू का कुछ पार्ट आप वीडियो के बीच बीच में डाला जा सकता है , जिससे वो वीडियो मेमोरेबल और इंटरेस्टिंग बना सकते है |
Create इमोशन –
एक अच्छी विडियोग्राफी बनाने के लिए दर्शको के इमोशन विडियोग्राफी के साथ जुड़ जाये | वीडियो को शूट
करते समय इमोशन का बहुत ध्यान रखे हँसते हुए लोगो का क्लोजअप दिखाये |
इफेक्टिव पोस्ट प्रोटेक्शन in Wedding Videography
फंक्शन हो जाने के बाद वीडियो की अच्छी तरह से एडिटिंग करके वीडियो को किसी भी बॉलीवुड मूवी के जैसा
बना सकते है | External फोटेज कम से कम दे, जैसे – पहाड़ , नदी , पर्वत इत्यादि के images ज्यादा न दे
और नेचुरल sound and images पर ज्यादा फोकस करे |
गानों का selection बहुत सोच समझ कर करे तथा टाइटल आकर्षित होना चाहिए | वीडियो कि lenght
ज्यादा नहीं रखे और वीडियो फुल HD में होना चाहिए |
अपडेट yourself –
अपने आप को अपडेट करते रहे , हर वीडियो में कुछ different रखे जिससे लोग आकर्षित हो और बार आपको
कुछ नया सीखने को मिले |
निष्कर्ष –
इस गाइड में business videography व्यवसाय कि पूरी जानकारी दे राखी है कि आप इस business को
कैसे शुरू कर सकते है और किन – किन बातो का आपको ध्यान रखना होता है | इस business की डिमांड
बहुत ज्यादा रहती है | यह कभी बंद ना होने वाला business है | wedding videography salary, wedding videography jobs, local wedding videographer एक परफेक्ट वेडिंग वीडियोग्राफी बिजनेस के लिए इन चीजों पर ध्यान दें
know about these https://vyaparidea.com/how-to-start-mango-shake-business-step-by-step-guide/
Check Out Also— unique wedding videography
No Responses