Online Business

How To Start A Business With MOBILE ACCESSORIES BUSINESS And Earn 20000 -50000 Monthly

मोबाइल एक्सेसरीज बिज़नेस ( Mobile Accessories Business ) भी कम से कम में शुरू कर आसानी से 20,000- 50,000 तक कमाई कर सकते है । आज तेजी से बदलती दुनिया के बारे में अगर बात करे , तो कुछ दिन पहले भारत सरकार ने एक योजना को लंन्च किया था जिसका नाम डिजिटल इंडिया था ।

इस योजना को start करने का सिर्फ एक ही मोटिव था कि इंडिया को जितना हो सके उतना डिजिटल बनाया जा सके |यह योजना भारत सरकार द्वारा इसलिए की गयी थी कि इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से सरकारी विभागों तथा लोगो को ऑनलाइन जोड़ा जा सके | इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो को हाई – स्पीड इन्टरनेट से जोड़ा जा सके ।

इन सब के लिए लोगो के पास मोबाइल फ़ोन का होना बहुत जरुरी है। इसलिए इस समय मोबाइल फ़ोन का घरों में होना आम बात है। हर लोग अपने बजट के हिसाब से मोबाइल फ़ोन रखते ही है। दूरसंचार माध्यम के लिए और इन्टरनेट के लिए मोबाइल फ़ोन एक अहम हिस्सा है। डिजिटल टेक्नोलॉजी को बढ़ाने के कारण मार्किट में कम दाम में मोबाइल फ़ोन उपलब्ध है ।

अगर सामान्य मोबाइल कि बात कि जाये तो 800 से 1000 तक उपलब्ध है और अगर स्मार्ट फ़ोन की बात कि जाये तो 4 से 5 हजार के मोबाइल मार्किट में उपलब्ध है |मोबाइल फ़ोन का संभवता बढ़ने के कारण इससे जुड़े बहुत से रोजगार अवसर भी पैदा हो रहे है | इसी से हमारा एक Bussinessआएगा जो मोबाइल Accessories सेल्लिंग बिजनेस , यानि मोबाइल के Parts का Bussiness.

What Is Mobile Accessories Business ?

मोबाइल एक्सेसरीज बिज़नेस क्या होता है?

Mobile Accessories Business ( मोबाइल एक्सेसरीज बिज़नेस ) मोबाइल के Parts का Business है। मोबाइल के Parts जैसे – बैक कवर , चार्जर , USB केबल, Ear Phone, Tempered, इत्यादि। इन चीजों को थोक में खरीद कर अपनी शॉप में बेच सकते है।

शॉप का होना

Moblie Accessories Business के लिए आपको शॉप की जरुरत पड़ेगी वो शॉप लगभग 10×10 की होनी चाहिए । इस शॉप को आप किसी छोटे मार्किट में खोल सकते है । इसको किसी बड़े मार्किट में खोलने की जरुरत नहीं है क्योंकि मोबाइल यूजर हर जगह मिल जाते है ।

मोबाइल व मोबाइल एक्सेसरीज (Mobile Accessories) की जानकारी के बारे में जानकारी

आपको हर एक मोबाइल के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए कि कोन – से मोबाइल में कोन – सा कवर लगाना है या कोन सचार्जर लगना है इत्यादि । जब तक आप मोबाइल के बारे में पूरी जानकारी नहीं रखेगे तब तक आपको उस मोबाइल कीAccessories items के बारे में अच्छे से नहीं बेच सकते है।

सही मोबाइल एक्सेसरीज डिस्ट्रीब्यूटर और थोक विक्रेता का चुनाव

अब शॉप खरीदने के बाद आपको Mobile Accessories की जरुरत पड़ेगी। जिसके लिए आपको सही डिस्ट्रीब्यूटर या थोक विक्रेता mobile accessories wholesaler की आवश्यकता पड़ेगी जो आपको सही दाम में माल दे सके। माल आप दो तरीके से ले सकते है या तो थोक में माल उठा ले नहीं तो हर मार्किट में डिस्ट्रीब्यूटर होते है जो Mobile Accessories देते है उनसे Contact कर ले।

तो आप डिस्ट्रीब्यूटर से माल भी मागवा सकते है इससे टाइम की बचत होगी , अगर आपको ज्यादा माल कि जरुरत हो तो आप थोक में माल लेने जा सकते है। बांकी छोटे– मोटे माल व छोटे – मोटे आइटम डिस्ट्रीब्यूटर से ले क्योंकि डिस्ट्रीब्यूटर के द्वारा दिया गया मालज्यादा दाम में मार्किट के माल की अपेक्षा।

Moblie Accessories का सही कलेक्शन होना

मार्किट में मोबाइल की बहुत सी कंपनिया है जिनके मोबाइल उपलब्ध है और बहुत से मोबाइल होगे जिनके Accessories अलग होते है। जैसे – बेक कवर , मोबाइल डिस्प्ले , फेसिया इत्यादि जैसे Accessories हर मोबाइल के अलग – अलग मिलते है। इसलिए हर एक Mobile की रखे। इसके बाद ये याद रखे की मार्किट में कोन सी कंपनी का मोबाइल ज्यादा डिमांडमें है और इस बात कि जानकारी रखे की कोन – सा मोबाइल लाँच होने वाला है। उसके हिसाब से Moblie Accessories मेंटेन रखें।

What Is Mobile Accessories list

Mobile Accessories Business

इस business को शुरू करने के लिए आपको निचे दिए गयी list से आप से सब समान शॉप में जरुर रखे – जब आप ये सामान ख़रीदे तो ध्यान रखे की जो Mobile Latest आये है उनके ही पार्ट्स या अन्य सामान ले।

  • मोबाइल बैक कवर
  • Mobile कवर
  • मोबाइल लेदर केस
  • सेल्फी स्टिक
  • मेमोरी कार्ड
  • मोबाइल बैट्री
  • Mobile रिपेयरिंग टूल्स
  • टेम्पर्ड ग्लास
  • इयरफोन
  • मोबाइल चार्जर
  • USB Cable
  • OTG केबल
  • मोबाइल डिस्प्ले
  • मोबाइल पावर बैंक
  • वायरलेस चार्जर
  • मोबाइल केस
  • मोबाइल रिपेयरिंग पार्ट, इत्यादि।

एक बार आप काम शुरू कर देते है तो आपको इस Business के बारे में पूरा Idea हो जायेगा, फिर आपको पता चल जायेगा कि आपको कोन – सा समान कितना लाना है ।

शॉप का Advertisement

आप अपने Business को अच्छा करने के लिए शॉप का Advertisement भी कर सकते है । Advertisement करने के लिए आप Pamplats and newspapers में Advertisement करा सकते है जिससे आपकी शॉप को अच्छा benefit होगा ।

इस Business के ज्यादा Benefits

Phone Accessories Business में ज्यादा Benefits इसलिए है कि मोबाइल एक Electronic Device है और Electronic
Devices की एक लिमिट होती है वो एक लिमिट के बाद ख़राब भी होता रहता है

इसके बावजूद मोबाइल को बनवाते है या फिर मोबाइल खरीदते है, तो उसमे भी कुछ Accessories की जरुरत पड़ती है जैसे – बेक कवर , टेम्प्लेट इत्यादि | इसलिए इस Business के bene

fits बहुत रहते है |

know about this- https://vyaparidea.com/how-to-start-a-mobile-shop-in-2021

One Response

  1. Pankaj Jain

Leave a Comment