Business Idea

LED Light का बिजनेस कैसे शुरू करे

अगर आप LED Light का बिजनेस शुरू करना चाहते है , (led light business plan in hindi) तो ये बिजनेस बहुत अच्छा बिजनेस है | LED लाइट
आज कल घरों – घरों में बहुत आवश्यक है और LED Light की डिमांड आजकल बहुत ज्यादा है | इसकी
डिमांड इसलिए ज्यादा है क्योंकि LED लाइट में बिजली बहुत ज्यादा बचत होती है इसलिए आजकल सभी
अपने घरों में LED का इस्तेमाल करते है |
बहुत – सी बड़ी- बड़ी कंपनिया LED का बिजनेस करती है बहुत कंपनी ने इसमें प्रोडक्शन कर रखा है कोई –
भी व्यक्ति अगर LED लाइट का बिजनेस करना चाहता है तो बिलकुल सही बिजनेस है और आप इस बिजनेस
से अच्छा मुनाफा कमा सकते है |

Scope of LED lights/ led light business opportunities in india

LED lights का आजकल बहुत उपयोग है पहले लोगो को ये नहीं पता था कि बिजली बचाना कितना जरुरी
है लेकिन आजकल लोगो को ये ज्ञान हो गया है कि बिजली की बचत बहुत जरुरी है हमारे देश के लिए और
LED lightts का सबसे बड़ा फ़ायदा यही है कि बिजली की सबसे ज्यादा बचत होती है इसलिए LED lights
का मार्किट में स्कोप सबसे ज्यादा हो गया है|

LED lights marking business Requirement

led business ideas इस बिजनेस में आपको बहुत सी चीजों की जरुरत पड़ती है ये निर्भर करता है कि आप किस टाइप का LED
लाइट बिजनेस स्टार्ट करना चाहते है | अगर आप सिर्फ घरों के इस्लेमाल की जरुरत की चीजे का बिजनेस करते
है तो कम चीजों की जरुरत होती है और अगर आप बड़े लेवल पर बिजनेस करना चाहते है तो आपको बहुत-
सी चीजों की जरुरत होगी |

इन्वेस्टमेंट (Investment)
 जमीन (land)
बिज़नेस प्लान (Business plan)
 बिल्डिंग (Building)
मशीन (Machine)
 बिजली, पानी की सुविधा (Electricity, water facilities)
कर्मचारी (Staff)
 कच्चा माल (Raw Material)
वाहन (Vehicle)

Raw material for LED Lights manufacturing business

LED Lights बनाने के लिए बहुत ज्यादा सामग्री की जरुरत पड़ती है LED Lights को बनाने में लगने वाली
कच्ची सामग्रियां उसकी मात्रा निम्न है|

लेड चिप्स

 रेक्टिफिएर मशीन
हीट सिंक डिवाइस
 मेटलिक कैप होल्डर
प्लास्टिक बॉडी
 रिफ्लेक्टर प्लास्टिक ग्लास
कनेक्टिंग वायर
 सोल्डरिंग फ्लक्स|

Machine for LED light making Bussiness

इस बिजनेस के अंतर्गत बहुत सी मशीनों की जरुरत पड़ती है और ये सभी मशीन पूरी तरह से आटोमेटिक
होती है | आप इस मशीन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकते है |

कॉम्पोनेन्ट फोर्मिंग
 सोल्डरिंग मशीन
डिजिटल मल्टीमीटर
 टेस्टर
सीलिंग मशीन
 एलसीआर मीटर
स्माल ड्रिलिंग मशीन
 लक्स मीटर

Document For LED Lights Making Business –

आप कोई भी बिजनेस को स्टार्ट करने जा रहे है तो कुछ Personal Documents और कुछ Business
Documents की जरुरत पड़ती ही है जैसे

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
 Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
 Other Document

Business Document (PD) :-  Business Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

MSME industry Aadhaar Registration
 Business Registeration
Business pan card Trade license
 NOC Certificate from Pollution Control Board.
License for factory installation.
 Industry Based MSME Registration.

IEC number.

Process of making LED lights –

अगर आप LED लाइट का बिजनेस घर से शुरू करते है तो आपको ज्यादा प्रोसेस नहीं करनी पड़ेगी इसमें कच्चे
माल के साथ घर पर ही हाथों से कर सकते है | इसके अलावा अगर आप बड़े लेवल में बिजनेस करना चाहते है
तो इसमें बहुत से प्रोसेस करने पढ़ते है जैसे – area analysis, land selection, project plan,
registration, financial Arrangement आदि ये सब काम एक प्रोसेस के अनुसार करना पढता है |

Area Analysis :-

कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले आप वह के एरिया को अच्छे से पता कर ले कि वह
कितने क्या प्लांट पहले से मौजूद है | आस पास को जगह को सर्च कर ले वह पर कस्टमर की क्या डिमांड है ये
सब कुछ पता कर ले |

Land Selection:-

Selection:- Area Analysis करने के बाद आप लोकेशन को सेक्लेक्ट करे फिर ध्यान रखे कि उस
लोकेशन पर अच्छी रोड़ की सुविधा और पानी की सुविधा और बिजली सुविधा सभी चीजे होनी चाहिए और
अच्छी खासी जमीन होनी चाहिए यदि आपके पास जमीन पहले से है तो बहुत अच्छी बात है तो बिलकुल सही
है लेकिन अगर आपके पास सही लोकेशन की जमीन नहीं है तो एरिया को सर्च करे और जहा कम रूपये में
अच्छी एरिया और लोकेशन में जमीन मिल जाये वहाँ जमीन ले ले |

Project Plan in LED Light

:- जब आपकी लोकेशन सेलेक्ट हो जाती है तब अपना बिजनेस स्टार्ट करे और इस प्लान के
अन्दर वो सब चीज डाले जो एक बिजनेस स्टार्ट करने में डाली जाती है

Financial Arrangement :-

जब आपका बिजनेस प्लान ready हो जाये फिर उसके बाद आप अपना
financial arrangement करे | क्योंकि बिना इनवेस्टमेंट के आप कोई बिजनेस नहीं कर सकते|

License & Registration for LED Light

जब इनवेस्टमेंट हो जाये तो license के लिए अप्लाई करना होता है क्योंकि
LED लाइट एक ब्रांड से बेचनी होती है तो उसके लिए license होना जरुरी है|

Machinery Purchasing:- 

  जब आपको बिजनेस का license मिल जाये फिर उसके बाद ही कोई मशीन
ख़रीदे क्योंकि मशीन के बिना आप ये बिजनेस नहीं स्टार्ट कर सकते |

Electricity Fitting and Machinery Installation

 मशीनरी लेने के बाद आपको उनके
लिए Electricity Fitting  करनी होगी और फिर मशीन लगाये |

Worker Hire

 सभी प्रोसेस करने के बाद अपने बिजनेस के हिसाब से वर्कर ले के आये और आपने बिजनेस
को आगे बदाये|

led light bill, led tube light manufacturing business एलईडी लाइट बिजनेस में इन चीजों का विशेष ध्यान रखें

know about this- https://vyaparidea.com/business-idea-for-women-at-home/

No Responses

Leave a Comment