व्यापर आईडिया एक Organization  है जिसकी शुरुआत 2018 में हुई थी । हमारी वेबसाइट VYPARIDEA.COM नाम से पॉपुलर है। इस वेब साइट का लक्ष्य है की भारत में रहने वाले युवाओ को स्वरोजगार बिज़नेस के आईडिया से अवगत करना है ।

Vyapar Idea टीम भारत के माध्यम वर्गी व्यापारी, लघु उद्दोग व्यापारी एवं ऑनलाइन व्यापारकर्ता जो आज एक अच्छी इनकम कर रहे है । उनसे उनके Business Idea लेकर उस पर Well  Research कर आपतक पहुँचाती है। हमने Blog में आप को Basic और सरल तरीके से बिज़नेस शुरू करने के बारे में बताया है। हमने हर एक बिज़नेस आईडिया में Use होने वाले दस्तावेज और उसकी सम्पूर्ण जनकारी बताते है।

हमने Blog के माध्यम से आपको ऐसे बिज़नेस बताये हुए है, जिसे कही से भी शुरू किया जा सकता है। हमने ज्यादातर उन बिज़नेस के बारे में बताया है जिसे कम से कम लगत में स्टार्ट किए जा सके। वो मटेरियल जो हमें आसानी से हमारे आस-पास से मिल सके (जैसे- आटा चक्की बिज़नेस के लिए गेहूँ की उपलब्धता ).

इस Blog में हमने बहुत से Internet Application के बारे में भी बताया है, जो आपके Business को ऑनलाइन ले जाने के लिए आपकी Help करेंगे। इस के आलावा आप अपना खुद का Vyapar App बनवा सकते है। Vyapar App से आप अच्छी तरह से अपने कस्टमर से Connect रह सकते है।

स्थापना : April 2018टीम : 5 ई-मेल : info@vyaparidea.com